सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैं दिल की बात कहना चाहता हूं-Hindi Shayari

मैं दिल की बात कहना चाहता हूं मुझे इश्क करने की इजाजत मिले प्यार करना चाहता हूं मेरी धड़कने कहने लगी है तुम्हारे साथ उम्र भर रहना चाहता हूं तुम्हारी पहली नजर मेरा दिल ले गई प्यारी मुस्कान मन का करार ले गई प्यार पाने को बेचैन रहने लगा हूं मुझमें जीने का अजब सा एहसास दे गई मैंने मोहब्बत का किस्सा सुना है प्यार में नींद चैन व करार छिन जाता है जिंदगी बदल जाती है जब सच्चा प्यार मिल जाता है

अच्छा कर्म करोगे | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह

HINDI SHAYARI | SHAYARI SANGRAH अच्छा कर्म करोगे सफलता मिलेगी संघर्षों के बाद किस्मत बदल जाती है ऊंचाईयों को छूना है हौसला मजबूत कर लो मेहनत लगन इमानदारी के बगैर कुछ भी हासिल नहीं होता हुनर से किस्मत खुल जाएगी सही रास्ते पर चलोगे सफलता मिल जाएगी मुश्किलों को देखकर कभी निराश मत होना वक्त बदलते ही जिंदगी में खुशियों की रोशनी आ जाएगी आपके एहसान की कीमत कभी चुका नहीं पाऊंगा मुश्किल वक्त में मददगार हो गए जिंदगी बर्बाद हो गई होती अच्छा हुआ मुझको अपना लिया हम इंसान हो गए परेशानियों का डटकर सामना करो धीरे-धीरे सभी बाधा चल जाएगी वक्त बदलते ही इंसान के अच्छे दिन आ जाते हैं खुशियों में हर लम्हा गुजरने लगता है