मैं दिल की बात कहना चाहता हूं मुझे इश्क करने की इजाजत मिले प्यार करना चाहता हूं मेरी धड़कने कहने लगी है तुम्हारे साथ उम्र भर रहना चाहता हूं तुम्हारी पहली नजर मेरा दिल ले गई प्यारी मुस्कान मन का करार ले गई प्यार पाने को बेचैन रहने लगा हूं मुझमें जीने का अजब सा एहसास दे गई मैंने मोहब्बत का किस्सा सुना है प्यार में नींद चैन व करार छिन जाता है जिंदगी बदल जाती है जब सच्चा प्यार मिल जाता है
Hindi shayari | shayari sangrah